दोस्तोँ
मैं बात करने वाला एक ऐसे तरीके के बारे में जिसके बारे में शायद कुछ लोगों ने पहले भी सुना होगा लेकिन उसका प्रयोग नही किया होगा
या उससे होने वाले फायदों से अनजान होंगे
वैसे तो बालों का झड़ना बहुत ज्यादा हो गया है आज के समय मे मैने अपने पहले ब्लॉग्स में भी इसके बारे में चर्चा की है
हमारे बालों का सबसे बड़ा कारण dht है और हमारा वंशानुगत स्तिथि भी है
Dht के वजह से या किसी भी और कारण से या हमारा सही से पोषण ना ले पाना ये सब बालों को कमजोर बनाते हैं ||||
तो चलिए हम बात करते हैं आज एक ऐसे तकनीक के बारे मे जो बालों में blood circulation बढ़ाने में अत्यंत कारगर है जो हमारे hair roots को दुबारा जीवित कर सकता है
जो हमारे झड़े हुए बाल दुबारा उगाने में बहुत ही लाभकारी है
गंजेपन को दूर करना और त्वचा सम्बन्धित समस्या में भी कारगर है
यह एक ऐसा यंत्र है जिसमे छोटे छोटे पिन होते हैं जो हमारे बालों के मरे हुए जड़ो में जाके उन्हें नई ऊर्जा देते हैं
देखिये होता ये है कि इसमें ढेर सारे छोटे छोटे पिन ( niddle) होते हैं
और जब हम इसको अपने सिर पे घुमाते (role) करते हैं तो इसके पिन हमारे बालों के अंदर तक घुसते हैं जो हमारे बेकार पड़े या बंद हो चुके hair folics ( बालों की जड़ों) में जाये उनमे blood circulate ( रक्त संचार) करते हैं
जिससे हमारे बालों की जड़ों को पोषण ( nutrition) पहुचाते हैं और फिर हमारे बालों की जड़ें मजबूत होने लगती हैं
दरअसल हमारे बालों के झड़ने का सबसे बड़ा कारण dht या जो भी काऱण हो इन सब कारणों में होता ये है कि हमारे बालों की जड़ों में blood circulation अच्छे से नही हो पाता है
जिससे जरूरी पोषक तत्व हमारे बालों को नही मिल पाता और जिसके फलस्वरूप हमारे बाल गिरने लगते हैं
ऐसे में Darmaroller एक बहुत ही अच्छा और सस्ता उपाय बन जाता है यह बहुत ही आसानी से किसी भी बड़े medical shop ( दवा की दुकान) या online sites जैसे amazon, flipkart, snapdeal पे बहुत ही सस्ते में उपलब्ध होते हैं
How to use कैसे उपयोग करें ----
सबसे पहले हमें अपने बालों को हल्का गीला कर लेना चाहिए फिर उसको सही से तौली करने के बाद darmaroller को जहाँ पे बाल कम है या झड़ गए है वहाँ पे उसको चारों दिशाओ में घुमाना चाहिए
मतलब की role करना चाहिए आप चाहे तो trigonal भी कर सकते हैं लेकिन ये ज्यादा असरदार तब नही रहेगा लेकिन चारों दिशाओं जैसे कि कोई एक गंजा जगह है या कोई एक स्पॉट है जहाँ बाल नहीं हैं तो उस जगह पे आपको
" एक बार बाये से दाँये फिर दाँये से बाये फिर ऊपर से नीचे फिर निचे से ऊपर की ओर करना है"
ध्यान रखे बहुत हल्का ही दबाव रखना है (use in low pressure)
आपको इसके उपयोग के 20 minute के अंदर ही प्याज का रस या आप जो भी तेल लगाते हैं आप वो लगाए
आपको इसे 4-4 बार चारो दिशाओं में घुमाना है 10 minute में आप पूरे बालों में कर सकते हैं
समय का कोई मतलब नही है बस आपको आपके baald spot पे चारों दिशाओं में 4-4 बार घुमाना है
इससे आप का जो तेल है वो 30 गुणा ज्यादा फायदा करेगा
Male pattern boldness तो dht या कई कारणों की वजहों से होता है लेकिन लड़कियों में dht का कोई कारण नही होता है बाल के झड़ने को लेेके
आप कोई भी oil या जो लोग minoxidile या जो onion( प्याज) का प्रयोग कर रहे हैं उनके लिए
आप पहले darmaroller से अपने बालों में रोल कर लीजिए फिर आप अपना तेल या प्याज का रस या minoxidile का प्रयोग करें यकीन मानिए आपके बाल बहुत जल्दी सही होने लगेंगे
ध्यान रखे कि जब आप इसे प्रयोग करते हैं तो हल्का खून (blood) आ सकता है या आपके स्किन पे लालिमा ( redness)
या थोड़ी बहुत खुजली या जलन हो सकती है और दर्द भी लेकिन ये बहुत ही साधारण है
फायदा कितने समय मे करता है -
वैसे तो हर किसी का शरीर अलग होता है हर किसी की समस्या अलग होती है किसी का कोई और कारण होता है बाल झड़ने का किसी का कोई और लेकिन
लगभग 2 महीने में इसके लाभ दिखने लगते हैं
जिनके बाल झड़ गए है वो दुबारा भी उगने लगते हैं
और new hair line भी बनती है
ये आपके बालों को बहुत जल्दी घना बनाता है और इसका लाभ भी बहुत जल्दी करता है
My recommndetion मेरी राय----
वैसे तो मार्किट में बहुत सारे darmaroller मौजूद है और
इन सब मे सबसे जरूरी बात होती है कि कौन से niddle size का darmaroller चुने
आज के समय मे 0.2mm ,0.5mm, 1.00mm 1.5mm और बहुत सारे size के niddle (पिन) वाले darmaroller मिलते हैं
लेकिन सबसे अच्छा यह है कि अगर आपको कोई darmatologist या कोई doctor अगर आपको suggest नही करता है किसी भी size के लिए तो आपको
0.5mm nidddle size का darmaroller लेना चाहिए
इसके पिन (niddle) ना ज्यादा आपको सिर की त्वचा में धंसते हैं ना ही इतना कम की आपके बालों की जड़ों तक ना पहुच पाए
आशा करता हूँ कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी
Comments
Post a Comment